समयसीमा 237
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 948
मानव व उसके आविष्कार 725
भूगोल 236
जीव - जन्तु 275
Post Viewership from Post Date to 18- Mar-2024 (31st Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
2015 | 240 | 2255 |
कोरोना महामारी ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को हिलाकर रख दिया था। लेकिन निवेशकों ने इस दौरान भी खूब पैसा कमाया। लोग, विभिन्न अवसरों और संपत्तियों में यह सोचकर निवेश करते हैं, कि वह अपने थोड़े से निवेश से अधिक लाभ अर्जित कर सकें। लेकिन हाल के वर्षों में ठीक इसके विपरीत हो रहा है। छोटी-छोटी गलतियों के कारण लोगों की मेहनत की कमाई से किया हुआ निवेश ही उनकी मूल संपत्ति में वृद्धि करने के बजाय उन्हें कर्जदार अधिक बना रहा है।
निवेश कोई भी ऐसी वस्तु या संपत्ति होती है, जिसे आप पैसा कमाने या समय के साथ उसका मूल्य बढ़ाने के लिए खरीदते हैं। उदाहरण के लिए, आप एक घर या किसी कंपनी में कुछ शेयर (Share) खरीद सकते हैं, और आशा करते हैं कि भविष्य में उनकी कीमत बढ़ेगी। आप जिस भी चीज़ में निवेश करते हैं, उस चीज का उपयोग करने के बजाय आप उसे तब तक अपने पास रखते हैं, जब तक आप उसे मूल कीमत से अधिक दामों पर बेच नहीं देते। निवेशक लंबी अवधि में लाभांश भुगतान या चक्रवृद्धि ब्याज के माध्यम से आय अर्जित कर सकते हैं।
हालाँकि, निवेश करना हमेशा लाभदायक सौदा साबित नहीं होता। यदि आप सतर्कता के साथ निवेश नहीं करते तो आप पैसा कमाने के बजाय खो जरूर सकते हैं। पैसे खोने की संभावना कम करने के लिए, आप एक ही समय में अलग-अलग संपत्तियों में निवेश कर सकते हैं, लेकिन इससे आपके द्वारा कमाए जाने वाले पैसे की मात्रा भी कम हो सकती है।
पैसे या संपत्ति के मामले में निवेश करते समय ऐसे लोगों से खासतौर पर सावधान रहें, जो आपको धोखा देना चाहते हैं। कुछ लोग आपसे नकली या गलत संपत्तियों में निवेश करवाकर आपके पैसे या संपत्ति को आसानी से ठग सकते हैं। वे आपसे स्टॉक (Stock), बॉन्ड (Bond), नोट (Note), कमोडिटी (Commodity), मुद्रा या रियल एस्टेट (Currency Or Real Estate) जैसी चीज़ों में निवेश करने के लिए कह सकते हैं। हो सकता है कि वे आपको सच न बताएं या निवेश के बारे में गलत जानकारी दें। या फिर वे आपको ऐसा निवेश करने पर राजी कर सकते हैं, जिसका कोई अस्तित्व ही नहीं है।
चलिए कुछ सामान्य निवेश घोटालों पर एक नजर डालते हैं।
1. एफ़िनिटी धोखाधड़ी (Affinity Fraud): इस तरह के घोटालों में घोटालेबाज आपके हितैषी होने का दिखावा कर सकते हैं। वे आपसे उन पर भरोसा करने के लिए कहते हैं, और आपसे आपका पैसा अपने नकली या जोखिम भरे सौदों में निवेश कराते हैं। यहां तक कि वे आपके मित्रों और परिवार के लोगों को भी इसमें शामिल करने के लिए कह सकते हैं।
2. उच्च उपज निवेश कार्यक्रम: कई बार घोटालेबाज आपसे बड़े मुनाफे का वादा करते हुए पैसे मांग सकते हैं। वे लोग पूरे दावे के साथ कहेंगे कि आपको नुकसान नहीं होगा। लेकिन वे झूठ बोल रहे होते हैं, वे आपको ग़लत निवेश बेच सकते हैं।
3. पिरामिड योजनाएं (Pyramid Schemes): इस तरह के घोटालों में घोटालेबाज आपको बताते हैं कि आप छोटे से निवेश से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। लेकिन आपको निवेश के लिए और लोगों को भी अपने साथ जोड़ना होगा। आपको जो भी पैसा मिलता है, वह वास्तव में किसी व्यवसाय के बजाय नए निवेशकों से प्राप्त होता है। नया निवेशक नहीं मिलने पर घोटाला ख़त्म हो जाता है, लेकिन तब तक घोटालेबाज सारा पैसा लेकर भाग जाते हैं।
4.पोंजी योजनाएं (Ponzi Schemes): इस घोटाले के तहत घोटालेबाज पेशेवर धन प्रबंधकों (Professional Money Managers) की तरह काम करने का दिखावा करते हैं, और आपसे कहते हैं कि वे आपके पैसे को किसी ऐसी चीज में निवेश करेंगे जो अच्छा भुगतान देगी। लेकिन वे वास्तव में आपका पैसा निवेश नहीं कर रहे होते हैं। वे अन्य निवेशकों के पैसे से आपको भुगतान कर रहे हैं।
5. पंप और डंप ( Pump And Dump): इस घोटाले के तहत घोटालेबाज सस्ते स्टॉक खरीदते हैं, और झूठ बोलते हैं कि ये स्टॉक भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करेगे। वे आपको यह सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि उनके द्वारा बताया गया स्टॉक वाकई में खरीदने लायक हैं, इसलिए आप उन्हें ऊंची कीमत पर खरीदते हैं। फिर वे अपने स्टॉक को ऊंची कीमत पर बेचते हैं, और स्टॉक की कीमत गिर जाती है। आखिर में आपके पास ऐसे स्टॉक बचे होते हैं, जिनकी कीमत आपके द्वारा चुकाई गई कीमत से बहुत कम होती है।
6.अनुपयुक्त वित्तीय उत्पाद: इस घोटाले के तहत एक वित्तीय सलाहकार आपको कुछ ऐसा बेचने की कोशिश कर सकता है, जो आपके लिए नहीं बल्कि उनके लिए अधिक लाभदायक होता है। वे आपको ऐसे उत्पाद बेच सकते हैं जो आपकी ज़रूरतों या लक्ष्यों के लिए बहुत जोखिम भरे, बहुत महंगे या बहुत जटिल होंगे। वे आपसे उन चीज़ों के लिए भी शुल्क ले सकते हैं, जिनकी आपको आवश्यकता ही नहीं है।
हालांकि सतर्क रहकर और कुछ उपाय अपनाकर आप इस तरह की धोखेबाजी से आसानी से बच सकते हैं:
1. किसी भी वित्तीय सलाहकार पर आसानी से भरोसा न करें। वे चाहते हैं कि आप बिना कोई शोध किए अपना पैसा निवेश करें। अपने निवेश से जुड़ा होमवर्क (Home Work) स्वयं करें और सच्चाई का पता लगाएं।
2. निवेश करने से पहले कंपनी की अच्छी तरह से जाँच करें। अपने निर्णय को अजनबियों से प्राप्त ईमेल, संदेश या समाचार के आधार पर न लें। भरोसेमंद ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर आप कंपनी की वित्तीय रिपोर्ट को जरूर देखे। यहां पर आप अन्य निवेश भी खोज सकते हैं।
3. जानिए कौन आपको निवेश बेच रहा है। किसी ऐसे व्यक्ति के साथ निवेश न करें जिसे आप अच्छी तरह से नहीं जानते हों। पता करें कि क्या उन्हें आपके राज्य में प्रतिभूतियां बेचने की अनुमति है। आप एसईसी और एफआईएनआरए (Sec And Finra) की वेबसाइटों पर जाकर उनकी पृष्ठभूमि निःशुल्क देख सकते हैं।
4.अवांछित प्रस्तावों से सावधान रहें। अगर कोई आपको किसी ऐसी कंपनी में निवेश कराने की कोशिश करता है, जिसके बारे में आप ज्यादा नहीं जानते हैं, तो तुरंत सावधान हो जाएँ। यह एक घोटाला हो सकता है जहां वे कीमत बढ़ाते हैं और फिर अपने शेयर बेचते हैं। यदि कुछ गलत हो जाता है तो अपना पैसा वापस पाना कठिन हो सकता है।
5. ऑनलाइन सुरक्षित रहें। ऑनलाइन और सोशल मीडिया साइटें (Social Media Sites) धोखेबाजों से भरी पड़ी हैं। धोखेबाज आपको बरगलाने या आपकी जानकारी चुराने का प्रयास कर सकते हैं। अपने सोशल मीडिया खातों को सुरक्षित रखें।
संदर्भ
http://tinyurl.com/3pxk85ja
http://tinyurl.com/34u4pbkt
चित्र संदर्भ
1. ग़लत निवेश को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
2. निवेश में वृद्धि को संदर्भित करता एक चित्रण (The Finance Point)
3. हार मान चुके व्यक्ति को संदर्भित करता एक चित्रण (divine art)
4. पिरामिड योजना को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
5. पंप और डंप को संदर्भित करता एक चित्रण (WE'VE MOVED )
6. वित्तीय सलाह को संदर्भित करता एक चित्रण (Wallpaper Flare)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.